कालेधन के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता, स्विस सरकार दो भारतीय कंपनियों की देगी जानकारी

नयी दिल्ली/बर्न : काले धन के खिलाफ लड़ाई में भारत को बड़ी सफलता मिली है. स्विट्जरलैंड दो कंपनियों व तीन लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए राजी हो गया है. इन कंपनियों और लोगों के खिलाफ भारत में कई जांच चल रही हैं. दोनों भारतीय कंपनियों में से एक सूचीबद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 5:38 AM

नयी दिल्ली/बर्न : काले धन के खिलाफ लड़ाई में भारत को बड़ी सफलता मिली है. स्विट्जरलैंड दो कंपनियों व तीन लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए राजी हो गया है. इन कंपनियों और लोगों के खिलाफ भारत में कई जांच चल रही हैं. दोनों भारतीय कंपनियों में से एक सूचीबद्ध है. यह कई उल्लंघनों के मामले में बाजार नियामक सेबी की निगरानी का सामना कर रही है, जबकि दूसरी कंपनी का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं से संबंध बताया जाता है.

स्विस सरकार का टैक्स डिपार्टमेंट जियोडेसिक लिमिटेड व आधी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में किये गये अनुरोधों पर भारत को सहायता देने को तैयार है. जियोडेसिक लिमिटेड से जुड़े तीन लोगों- पंकज कुमार ओंकार श्रीवास्तव, प्रशांत शरद मुलेकर और किरन कुलकर्णी- के मामले में विभाग ने इसी तरह के अनुरोध पर सहमति जतायी है.

नयी प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराने वाली जियोडेसिक लिमिटेड की स्थापना 1982 में हुई थी. इस कंपनी की अब न तो वेबसाइट है और न ही सूचीबद्ध इकाई है. वहीं, आधी इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना चेन्नई में 2014 में हुई थी. बाद में दागी नेताओं व कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के चलते कंपनी की मुश्किलें बढ़ गयीं.

Next Article

Exit mobile version