राहुल का तंज – मोदी, केसीआर और ओवैसी ”एक ही थैली के चट्टे-बट्टे”
गडवाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बताया और तीनों एक ही बताया. राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा साथ काम कर रही है. टीआरएस […]
गडवाल : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के गडवाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बताया और तीनों एक ही बताया.
राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भाजपा साथ काम कर रही है. टीआरएस के शासनकाल में बंगारु तेलंगाना (स्वर्णिम तेलंगाना) का सपना बंगारु कुटुंबकम (स्वर्णिम परिवार) में तब्दील हो गया है.
इसे भी पढ़ें…
अमित शाह का तंज – अपने सेनापति का नाम क्यों नहीं बता रहे राहुल गांधी
राहुल ने आगे कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पिछले 5 वर्षों में मोदी को बहुत मदद की है. राव ने पीएम मोदी को राष्ट्रपति चुनाव और उपराष्ट्रपति चुनाव में मदद की. राहुल ने GST पर तंज कसते हुए कहा, हर किसी ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ का विरोध किया, लेकिन केसीआर ने दबाव में उसकी सराहना की.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, टीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी एक ही हैं, साथ ही उन्होंने तेलंगाना की जनता से कहा कि वे इन लोगों के झांसे में नहीं आयें.
Rahul Gandhi in Gadwal, Telangana: It's sad that Telangana CM helped Modi so much in last 5 yrs; he helped them in President election&Vice President election. Everyone opposed demonetisation but KCR praised it under pressure, he even praised Gabbar Singh Tax. #TelanganaElections pic.twitter.com/XU3mrDX5cJ
— ANI (@ANI) December 3, 2018
गांधी ने यह दावा भी किया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति भाजपा की बी टीम है और उसके प्रमुख के.चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री मोदी के लिए तेलंगाना रबर स्टांप की तरह काम करते हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ओवैसी की एआईएमआईएम भाजपा की सी टीम है, जिसका काम है भाजपा/केसीआर विरोधी मतों को तोड़ना. कांग्रेस प्रमुख ने कहा, तेलंगाना की महान जनता मोदी, केसीआर और ओवैसी भले ही अलग-अलग जुबान में बात करते हैं लेकिन वे हैं एक ही.
इसे भी पढ़ें…
राहुल का हमला – संघ और भाजपा की ‘बी टीम’ है टीआरएस
आप उनके झांसे में नहीं आयें. इससे पहले, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि तेलंगाना का जन्म ही आदर्शवाद और महान सपनों के साथ हुआ था, लेकिन टीआरएस/भाजपा के चार साल की नाकामी, दंभ और भ्रष्टाचार ने यहां के लोगों के मन को संशय से भर दिया है. गौरतलब है कि तेलंगाना और राजस्थान में एक ही दिन यानी 7 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं सभी पांच राज्यों की मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें…