गरजे मोदी, एक चायवाले की हिम्मत से नेशनल हेराल्ड मामले में ईमानदारी की जीत हुई
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि एक चायवाले की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है. मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि ‘एक […]
जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल हेराल्ड मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि एक चायवाले की हिम्मत से इस मामले में सरकार की उच्चतम न्यायालय में जीत हुई है. मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत बताया.
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि ‘एक कन्फ्यूज नेतृत्व और फ्यूज पार्टी’ देश भला नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में बिचौलिये के पकड़े जाने से पूरा परिवार कांप रहा है. विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सुमेरपुर (पाली) और दौसा में चुनावी सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप भी लगाया. उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता आस्कर फर्नांडीज के खिलाफ 2011-12 का कर आकलन दोबारा खोलने की मंगलवार को मंजूरी दे दी.
इस ओर इशारा करते हुए मोदी ने यहां जनसभा में कहा, मंगलवारको उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार जीत गयी और उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उनकी सारी पुरानी चीजें खोलने का भारत सरकार को हक है. अब मैं देखता हूं कितना बचके निकलते हो? आगे उन्होंने कहा, क्या कभी किसी ने सोचा था कि ऐसे चार-चार पीढ़ी से देश को चलानेवालों को एक चायवाला उनको अदालत के दरवाजे पर ले जायेगा. मोदी ने इसे ईमानदारी की जीत है. देश के मेहनतकश इंसान की जीत है कि चार पीढ़ी से देश पर राज करनेवाले लोगों को अदालत के दरवाजे पर जाना पड़ा और करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर निकले हैं. इसके साथ मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, इनकी चार पीढ़ी ने भ्रष्टाचार को ही अपना शिष्टाचार बना लिया था. इन्होंने, ऐसा चरित्र निर्माण कर दिया था मानो भ्रष्टाचार राजनीति का हिस्सा ही है. जिस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया, क्या वह भ्रष्टाचार से लड़ सकती है?
वहीं, दौसा में मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा, कन्फ्यूज नेतृत्व, फ्यूज पार्टी न कांग्रेस का भला कर सकती है न देश का भला कर सकती है. न इनके पास सशक्त नेतृत्व है, न इनके पास नीति है और न ही इनके पास नीयत की संभावना है. उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा, चार-चार पीढ़ी तक इन कांग्रेसवालों को ये आदिवासी कभी याद नहीं आये. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बना, अलग बजट बना, अलग मंत्री बना. सभा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित मोदी ने कहा, दिल्ली में राग दरबारी गानेवालों को पता नहीं चलेगा, हवा का रुख किस तरफ चल रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान में फिर भाजपा की सरकार बननेवाली है.
मोदी ने कहा, कांग्रेस में जो कुछ भी है एक परिवार है. उनके लिए उनका परिवार ही सबकुछ है. हमारे लिए तो सवा सौ करोड़ की आबादी का यह देश, यही मेरा परिवार है. वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में बिचौलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रर्त्यपण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के ऐसे ऐसे तरीके अपनाती है, आपने देखा होगा. हम हेलीकाप्टर घोटाले में एक राजदार को पकड़ कर ले आये हैं. पूरा परिवार कांप रहा कि राजदार को ले आये हैं. अगर, वह मुंह खोलेगा तो पता नहीं किसका नाम बोलेगा. हजारों करोड़ो रुपये का मामला हुआ है इसलिए उनको परेशानी हो रही है. सुमेरपुर में किसानों की परेशानी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी चार पीढ़ी का जवाब दे, फिर चार साल का जवाब मांगे. मोदी ने कहा कि वह सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए और उन्होंने गरीबी देखी है. मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना में ‘कुंभकरण’ शब्द का इस्तेमाल किये जाने जिक्र अपनी दोनों सभाओं में किया और कहा कि उन्हें ‘कुंभकरण और कुंभाराम’ में ही भेद मालूम नहीं है.