अगस्ता वेस्टलैंड सौदा : ब्रिटिश उच्चायोग ने मिशेल को राजनयिक पहुंच देने की मांग की
नयी दिल्ली : ब्रिटिश उच्चायोग ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में जांच का सामना करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर यहां लाये गये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को राजनयिक पहुंच देने की मांग की है. मिशेल को भारत लाये जाने के एक दिन बाद बुधवार को सीबीआई की पांच दिन की […]
नयी दिल्ली : ब्रिटिश उच्चायोग ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में जांच का सामना करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर यहां लाये गये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को राजनयिक पहुंच देने की मांग की है. मिशेल को भारत लाये जाने के एक दिन बाद बुधवार को सीबीआई की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया.
उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिशेल की परिस्थितियों पर भारतीय अधिकारियों से तत्काल जानकारी मांगी गयी है. एक अन्य अधिकारी ने कहा, हमने मिशेल को राजनयिक पहुंच देने की मांग की है. प्रवक्ता ने कहा, हमारे कर्मचारी संयुक्त अरब अमीरात में हिरासत में लिये जाने के बाद से ही ब्रिटिश व्यक्ति के परिवार का लगातार सहयोग कर रहे हैं. हम उनके मामले के संबंध में उनके परिवार और अमीरात के अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा उनकी परिस्थितियों पर भारतीय अधिकारियों से तत्काल जानकारी मांगी है. मिशेल को 3,600 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में संयुक्त अरब अमीरात द्वारा प्रत्यर्पित करने के बाद मंगलवार देर रात भारत लाया गया. एक अदालत ने बुधवार को मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया.