बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के एयरो डायनैमिक्स लैबोरेट्री में बुधवार को एक्सपेरिमेंट के दौरान एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में 32साल के एक वैज्ञानिक की मौत हो गयी.
पुलिस कीओर से दीगयी जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी के चार टेक्नीशियन कुछ प्रयोग कर रहे थे,तभी दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर धमाका हो गया. इसमें मैसूर के रहनेवाले टेक्नीशियन मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं.
घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन सब की हालत स्थिर बतायी जा रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी है कि यह विस्फोट किस तरह का था और उसके क्या कारण थे. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह घटना सिलिंडर में रखी गैस कीवजह से हुई है.
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस निरंजन राज के मुताबिक, स्टार्टअप कंपनी सुपरवेव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के साथ शोध और प्रयोग पर टाई-अप है. न्होंने कहा- ऐसा लगता है कि यह सिलिंडर ब्लास्ट है, लेकिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट ही अब यह बता पायेंगे कि इस घटना की वजह क्या है.