सिद्धू की राह पर फारूक अब्दुल्ला, रिश्ते सुधारने के लिए पाकिस्तान के रुख का किया स्वागत

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत के साथ लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व के ‘सकारात्मक रवैये’ का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे फिर से उम्मीदें बनी हैं कि दोनों देश विश्वास और दोस्ती के साथ रह सकते हैं. श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 9:45 PM

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारत के साथ लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व के ‘सकारात्मक रवैये’ का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि इससे फिर से उम्मीदें बनी हैं कि दोनों देश विश्वास और दोस्ती के साथ रह सकते हैं.

श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के वार्षिक दिवस समारोह में अब्दुल्ला ने कहा, मुझे आशा है कि एक समय मेरे सहयोगी, दोस्त और परिवार के सदस्य बिना सुरक्षा के चलेंगे. शायद मुझे वो दिन देखना नसीब होगा. उनका बयान ऐसे वक्त आया है, जब दो दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार को खासकर विदेश नीति के मामले में फौज का पूरा समर्थन हासिल है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, मुझे आशा है कि ऐसा दिन आये जब दोनों पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सौहार्द पर खान की घोषणा से फिर उम्मीदें जगी हैं कि एक दिन आयेगा जब जम्मू कश्मीर के लोग अमन-चैन के माहौल में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version