पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के बाद सोमनाथ की शरण में अमित शाह

अहमदाबाद : सात दिसंबर को तेलंगाना और राजस्थान में मतदान होंगे. इसके लिए चुनाव प्रचार बुधवार की शाम समाप्त हो चुका है. इन दो राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ मध्‍यप्रदेश और मिजोरम के परिणाम भी आएंगे. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद हर पार्टी के स्टार प्रचारक अब विश्राम की मुद्रा में आ चुके हैं. भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2018 8:08 AM

अहमदाबाद : सात दिसंबर को तेलंगाना और राजस्थान में मतदान होंगे. इसके लिए चुनाव प्रचार बुधवार की शाम समाप्त हो चुका है. इन दो राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ मध्‍यप्रदेश और मिजोरम के परिणाम भी आएंगे. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद हर पार्टी के स्टार प्रचारक अब विश्राम की मुद्रा में आ चुके हैं.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बड़े पैमाने पर प्रचार करने के बाद बुधवार की शाम प्रसिद्ध शहर सोमनाथ पहुंचे. शाह यहां 45 करोड़ रुपये की लागत से सोमनाथ के तट पर बनने वाले पर्यटक वॉकवे की नींव रखने वाले हैं. गुजरात में भाजपा के प्रवक्ता हर्षद पटेल ने बताया कि अमित शाह जी बुधवार शाम सोमनाथ पहुंचे. वह गुरुवार सुबह एक परियोजना की नीव रखेंगे.

सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 1,500 मीटर लंबे वॉकवे और मार्ग पर लगने वाले फर्नीचर का निर्माण केंद्र का पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत कर रहा है. शाह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार का नेतृत्व किया.

Next Article

Exit mobile version