पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बीयर और बॉलीवुड का इस्तेमाल
नयी दिल्ली : पर्यटन की संभावना तभी है जब पर्यटक आकर्षित हों. देश भर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के कदम उठाये जाते हैं. बेल्जियम ने बॉलीवुड, बियर और ब्रसेल्स तथा ब्रग्स जैसे अपने शहरों के आकर्षण का इस्तेमाल कर भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी की है लेकिन शिक्षा के […]
नयी दिल्ली : पर्यटन की संभावना तभी है जब पर्यटक आकर्षित हों. देश भर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के कदम उठाये जाते हैं. बेल्जियम ने बॉलीवुड, बियर और ब्रसेल्स तथा ब्रग्स जैसे अपने शहरों के आकर्षण का इस्तेमाल कर भारतीय पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी की है लेकिन शिक्षा के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देकर इसकी संख्या में और वृद्धि करना चाहता है.
भारत में बेल्जियम के राजदूत फ्रैंकोइस डेलहाए ने कहा, ‘‘हम यह चाहते हैं कि बेल्जियम को भारतीय लोग बेहतर तरीके से जान पाए .चूंकि भारतीय अधिक से अधिक यात्रा कर रहे हैं, वे कई यूरोपीय देशों का दौरा कर रहे हैं. डेलहाए बताया कि देश की राजधानी ब्रसेल्स को उस तौर पर नहीं जाना गया है जैसा कि वह जानने योग्य है.
पर्यटन के अलावा दोनों देशों को छात्रों की अदला बदली पर ध्यान देना चाहिए. डेलहाए ने कहा, ‘‘शिक्षा के क्षेत्र में, ब्रसेल्स में अब भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी है लेकिन हम अधिक भारतीय छात्रों को विशेष रूप से विज्ञान के छात्रों को लाना चाहते हैं क्योंकि भारतीय छात्र बहुत अच्छे हैं.”