कांग्रेस के मोदी फोबिया की कीमत चुकाएगी आईबी : भाजपा
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि इशरत जहां मुठभेड मामले में खुफिया ब्यूरो से पूछताछ करने संबंधी सीबीबाई के कदम की वजह कांग्रेस का बढ रहा मोदी फोबिया है. पार्टी ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ऐसा दुरुपयोग सरकारी संस्थानों को बर्बाद कर देगा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि इशरत जहां मुठभेड मामले में खुफिया ब्यूरो से पूछताछ करने संबंधी सीबीबाई के कदम की वजह कांग्रेस का बढ रहा मोदी फोबिया है.
पार्टी ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ऐसा दुरुपयोग सरकारी संस्थानों को बर्बाद कर देगा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने एक लेख में कहा कि कांग्रेस के इस मोदी फोबिया की कीमत अब खुफिया ब्यूरो (आईबी) को देनी होगी. आईबी के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी. उनसे खुफिया जानकारी एकत्र करने के तौर तरीकों को लेकर ब्यौरा पूछा जाएगा. खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए अपनाये गये तौर तरीकों की कानूनी वैधता को लेकर उनसे सवाल किया जा सकता है.
भाजपा की ओर से जारी इस लेख में जेटली ने कहा कि आईबी ही थी जिसने लश्कर ए तैयबा के उस माड्यूल के बारे में सूचना दी थी, जिसका इशरत जहां हिस्सा थी. मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के आरोपी डेविड हेडली ने भी पुष्टि की थी कि इशरत लश्कर की सदस्य है. इशरत की मां की ओर से जनहित याचिका दायर किये जाने के बाद कांग्रेस को यह मामला खोलने का मौका मिल गया.
जेटली ने आरोप लगाया कि सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) का दुरुपयोग करती आयी है और यह मामला भी ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि अब आईबी से एकत्र की गयी खुफिया जानकारी की वैधता को लेकर सवाल किया जाएगा.