13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक सैनिकों ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना और बीएसएफ का जवान शहीद

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया. थल सेना ने यह जानकारी दी् सेना के एक अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आज (बृहस्पतिवार को) पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया.

थल सेना ने यह जानकारी दी् सेना के एक अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में आज (बृहस्पतिवार को) पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया. अधिकारी ने बताया, हमारे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर पिछले 24 घंटों में संघर्ष विराम की यह दूसरी घटना है। उरी सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक सैनिक घायल हो गया.

* नियंत्रण रेखा के पार से हुए हमले में बीएसएफ जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से हुए स्नाइपर हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और दूसरा जख्मी हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम के समय राखी चौकी पर हुई.

इस सेक्टर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 126वीं बटालियन के जवान तैनात हैं. उन्होंने कहा कि सिपाही पी. बिश्वास के बायें कंधे पर गोली लगी वहीं सिपाही मनसा राम की जांघ में गोली लगी.

उन्होंने बताया कि दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन बिश्वास की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे जवान की हालत स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें