11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईवीएम पर राहुल का बड़ा बयान – मोदी के शासन में वोटिंग मशीनों में आयी रहस्यमयी शक्तियां

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ के प्रयास की शिकायतों संबंधी खबरों की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में वोटिंग मशीनों के भीतर ‘रहस्यमयी शक्तियां’ आ गयी हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ के प्रयास की शिकायतों संबंधी खबरों की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में वोटिंग मशीनों के भीतर ‘रहस्यमयी शक्तियां’ आ गयी हैं.

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे तेलंगाना और राजस्थान में मतदान के बाद सतर्क रहें. गांधी ने ट्वीट किया, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं, मतदान के बाद आप सतर्क रहिये. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम ने अजीबो-गरीब ढंग से व्यवहार किया, कुछ ने बस चुरा ली और दो दिन के लिए गायब हो गयीं. कुछ मशीनें होटल में ड्रिंक करते पायी गयीं. मोदी के भारत में ईवीएम में रहस्यमयी शक्तियां आ गयी हैं. सतर्क रहिये.

दरअसल, खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि खुरई तथा कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर मतदान के दो दिन बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचा गयी तथा एक जगह होटल के कमरे में ईवीएम रखी गयी थी. गांधी ने इन्हीं खबरों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें