नयी दिल्ली : राजस्थान विधानसभा चुनाव में 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि तेलंगाना में मतदान का प्रतिशत 67 रहा. दोनों राज्यों में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक हुए मतदान के आधार पर मतदान संबंधी अंतरित आंकड़े जारी किये. इन दोनों राज्यों के अलावा हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए मतदान के बाद पांचों राज्यों में मतगणना 11 दिसंबर को होगी.
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दो तीन छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर प्रदेश में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. मतदान का अंतिम आंकड़ा देर रात तक ही आ पायेगा क्योंकि डाक मतों व सेवा मतों को अभी इसमें जोड़ा जाना बाकी है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि नियमों के अनुसार पांच बजे तक मतदान केंद्र में मतदाताओं की कतार में लगने वाले लोग मतदान कर सकते हैं इसलिए कई जगह मतदान की प्रक्रिया अभी चल रही है. उन्होंने कहा कि डाक मतों व सर्विस मतों को इसमें जोड़ा जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि शाम सात बजे तक 72.59% मतदान हो चुका था. उन्होंने बताया कि राज्य की पोकरण विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 87.07 प्रतिशत व सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 59.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.
कुमार ने हालांकि 2013 के पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत कम रहने पर निराशा जतायी. 2013 में कुल मिलाकर 75.23% मतदान हुआ था. कुमार ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के अभियान तथा अन्य गतिविधियों के चलते मतदान अधिक रहने की उम्मीद थी. वहीं, विशिष्ट पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एनआरके रेड्डी ने बताया कि दो-तीन छोटी घटनाओं को छोड़कर राज्य भर में मतदान शांतिपूर्ण रहा. इन घटनाओं के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित नहीं हुई. उन्होंने बताया कि बीकानेर के कोलायत तथा सीकर में दो गुटों में झड़प हुई. वहीं, अलवर के शाहजहांपुर के एक गांव में कुछ लोगों ने मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश की. वहां अर्धसैनिक बलों को हालात पर काबू पाने के लिए हवा में गोली चलानी पड़ी. इस घटना के कारण मतदान बाधित हुआ.
बीकानेर के कोलायत में एक मतदान केंद्र के बाहर दो गुट आपस में उलझ गये. एक वाहन फूंक दिया गया. सीकर में भी ऐसी झड़प हुई लेकिन मतदान अप्रभावित रहा. कुमार ने बताया कि कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम व वीवीपैड मशीनों को बदलना पड़ा, हालांकि यह संख्या बहुत मामूली रही.
इसीतरह तेलंगाना में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. यहां 67 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से सटे माओवाद प्रभावित क्षेत्रों की संवेदनशील 13 विधानसभा सीटों पर भी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. पुलिस ने कहा कि उन्होंने भद्राद्री कोठागुडम जिले से प्रतिबंधित भाकपा-माओवादी के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार करके हमले के प्रयास को नाकाम करते हुए दो पाइप बम जब्त किये. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र ने कहा कि वामपंथी चरमपंथ के कारण संवेदनशील घोषित 13 सीटों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. पिछले महीने, पुलिस ने कहा था कि उन्होंने भद्राद्री कोठागुडम जिले से महिला कार्यकर्ता पी रूपा उर्फ सुजाता की गिरफ्तारी के साथ नेताओं और पुलिस पर हमले के भाकपा-माओवादियों के प्रयासों को नाकाम किया था.