फेसबुक से शिकंजे में आया कुख्यात उग्रवादी संगमा
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब आतंकियों को पड़ने का काम भी करेगा! चौंकिये नहीं, दरअसल मेघालय के एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का नंबर दो कमांडर फेसबुक की लत के कारण पुलिस के शिकंजे में जा फंसा. फरार चल रहे इस कुख्यात उग्रवादी की तलाश पुलिस को चार माह से थी, जिसे फेसबुक […]
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब आतंकियों को पड़ने का काम भी करेगा! चौंकिये नहीं, दरअसल मेघालय के एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का नंबर दो कमांडर फेसबुक की लत के कारण पुलिस के शिकंजे में जा फंसा. फरार चल रहे इस कुख्यात उग्रवादी की तलाश पुलिस को चार माह से थी, जिसे फेसबुक के माध्यम से पकड़ा जा सका है. मेघालय और बेंगलुरु पुलिस इस कुख्यात के फेसबुक प्रोफाइल पर लगातार नजर रखे हुए थे.
मेघालय के डीआवजी बताया कि 36 साल का आर संगमा चार महीने से फरार चल रहा था. 2014 में गारो पहाड़ियों से उसके भागने के बाद से उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बेंगलुरु में ऐश की जिंदगी गुजार रहा था.