बुलंदशहर हिंसा: बोले सेना प्रमुख- अगर जीतू फौजी के खिलाफ सबूत होगा, तो पुलिस के सामने लाएंगे
बुलंदशहर : बुलंदशहर हिंसा के आरोपी राष्ट्रीय राइफल्स के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने शनिवार को मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि जीतू के खिलाफ सबूत सामने आये, तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि […]
बुलंदशहर : बुलंदशहर हिंसा के आरोपी राष्ट्रीय राइफल्स के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बयान सामने आया है. उन्होंने शनिवार को मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि जीतू के खिलाफ सबूत सामने आये, तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि यदि कोई सबूत होगा और पुलिस को उस पर शक है तो हम उसे सामने लाने का काम करेंगे. मामले में हम पुलिस की पूरी मदद कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बुलंदशहर हिंसा में जीतू फौजी का नाम उभरकर सामने आ रहा है लेकिन सेना और पुलिस अधिकारी अभी मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. जीतू फौजी हिंसा वाले दिन से ही फरार चल रहा है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंची थी. यहां चर्चा कर दें कि जीतू पर हिंसा भड़काने के साथ-साथ आगजनी और हत्या का आरोप है. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को बुलंदशहर के चिंगरावटी पुलिस चौकी पर भीड़ की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
हटाये गये बुलंदशहर के एसएसपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह को हटा दिया है. प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने बताया कि एसएसपी बुलंदशहर कृष्ण बहादुर सिंह को लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रभाकर चौधरी बुलंदशहर के नए एसएसपी बनाये गये हैं. इस बीच, कल देर रात एडीजी (खुफिया) एस बी शिरोडकर की गोपनीय जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को मिलने के बाद सरकार ने बुलंदशहर के दो पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये थे. इनमें स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा और चिंगरावती पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश कुमार शामिल हैं.
योगी का आश्वासन, पूरा न्याय मिलेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह राठौर के परिवार वालों कोगुरुवार को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा और घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.सीएम योगी और परिवारवालों की मुलाकात के दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से परिवारजनों को आश्वासन दिया है कि परिवार एक अभिन्न अंग बनकर रहेगा और दिवंगत राठौर के दोनों बच्चों की पढाई में कोई हर्ज नहीं होगा.