आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी का फैसला, 2019 के लोकसभा चुनाव में आेड़िशा में अपने उम्मीदवार उतारेगी टीडीपी

भुवनेश्वर : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने ओड़िशा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. राज्य में अभी बीजद की सरकार है. टीडीपी के ओड़िशा प्रभारी राजेश पुत्र ने कोरापुट में पत्रकारों से कहा कि टीडीपी ओड़िशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2018 2:43 PM

भुवनेश्वर : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने ओड़िशा में अगले साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. राज्य में अभी बीजद की सरकार है. टीडीपी के ओड़िशा प्रभारी राजेश पुत्र ने कोरापुट में पत्रकारों से कहा कि टीडीपी ओड़िशा में विधानसभा की 52 सीटों और लोकसभा की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि टीडीपी राज्य के दक्षिण क्षेत्र पर अधिक ध्यान केन्द्रित करेगी, जहां तेलुगू भाषी लोग हैं. कोरापुट, रायगढ़, मलकानगिरी, गजपति, गंजम और नवरंगपुर में टीडीपी अपने उम्मीदवार उतारेगी.

इसे भी पढ़ें : ममता से मिलने के बाद बोले चंद्रबाबू नायडू- गणतंत्र के लिए भाजपा खतरनाक

पुत्र ने कहा कि ये जिले तेदेपा के गढ़ हैं और पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यहां तेलुगू भाषी लोगों की बहुलता से पार्टी को फायदा होगा. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू जल्द उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. दूसरी ओर, भाजपा नेता भृगु बक्सिपात्र ने कहा कि टीडीपी के चुनाव में उतरने से ओड़िशा की राजनीति पर कोई असर नहीं होगा.

इसके पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भी ओडिशा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, शिबू सोरेन के नेतृत्व वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) भी राज्य के उत्तरी क्षेत्र में मयूरभंज जिले में अपना प्रभाव रखता है.

Next Article

Exit mobile version