पति की अनुपस्थिति में, प्रेमी से जोड़ा रिश्ता, तो मिली मौत
नयी दिल्ली : बदलते सामाजिक मूल्यों के इस दौर में रोजाना समाज में ऐसी घटनाएं घट रहीं हैं, जो कई सवाल खड़े करती हैं. रिश्तों की मर्यादा हमारे समाज में दिन-प्रतिदिन घट रही है. यही कारण है कि हर रिश्ते में विश्वास की कमी हो गयी है. कुछ ऐसा ही वाकया दिल्ली के गोविंदपुर में […]
नयी दिल्ली : बदलते सामाजिक मूल्यों के इस दौर में रोजाना समाज में ऐसी घटनाएं घट रहीं हैं, जो कई सवाल खड़े करती हैं. रिश्तों की मर्यादा हमारे समाज में दिन-प्रतिदिन घट रही है. यही कारण है कि हर रिश्ते में विश्वास की कमी हो गयी है.
कुछ ऐसा ही वाकया दिल्ली के गोविंदपुर में घटा है, जहां एक विवाहित महिला अपने पति की अनुपस्थिति में अपने प्रेमी के साथ रात बिता रही थी. दुखद तो यह है कि उक्त महिला की एक बच्ची भी है, लेकिन अपने इन रिश्तों को दरकिनार कर यह महिला अपने प्रेमी के साथ समय व्यतीत कर रही थी. लेकिन इस रिश्ते से भी उसे सुख नहीं मिला.
मामला कुछ यूं है कि गोविंदपुर के गली नंबर-3 में रहने वाली एक महिला का पति अपनी एक साल की बेटी को लेकर बंगाल गया हुआ था, इसलिए उस महिला ने साथ रहने के लिए अपनी एक सहेली को बुला लिया था. उस सहेली का कहना है कि रोज रात को उस महिला से मिलने के लिए उसका प्रेमी आता था. रविवार की रात को भी वह आया था, वे दोनों काफी देर तक बातें करते इसलिए वह सोने चली गयी. सुबह उसने अपनी दोस्त की लाश कमरे में देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता चला कि उक्त महिला के ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या करने से पहले कई बार उसके साथ सेक्स किया. फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और उसने गला घोंटकर अपनी प्रेमिका को मार दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.