दुष्यंत चौटाला ने नयी पार्टी की घोषणा की, नाम रखा; जननायक जनता पार्टी

जींद : सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद के पांडू-पिंडारा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नाम की विधिवत रूप से घोषणा की. इस दल से अजय सिंह चौटाला के दोनों पुत्र दुष्यंत और दिग्विजय अगली राजनीतिक पारी खेलेंगे. उन्होंने अपनी नयी जेजेपी पार्टी के ऐलान के साथ जनता से इनेलो, भाजपा व कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2018 7:19 PM

जींद : सांसद दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद के पांडू-पिंडारा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नाम की विधिवत रूप से घोषणा की. इस दल से अजय सिंह चौटाला के दोनों पुत्र दुष्यंत और दिग्विजय अगली राजनीतिक पारी खेलेंगे.

उन्होंने अपनी नयी जेजेपी पार्टी के ऐलान के साथ जनता से इनेलो, भाजपा व कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इन सभी दलों ने जनता को ठगने का ही काम किया है. दुष्यंत ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आते ही किसानों के सहकारी कर्ज माफ करेगी. प्रदेश से अध्यापक पात्रता परीक्षा (एच टैट) को समाप्त करेगी. बुढ़ापा पेंशन की उम्र कम करेगी, प्रदेश से ई-वे बिल व्यवस्था समाप्त होगी और निजी स्कूलों की फीस सरकारी स्कूलों के बराबर की जायेगी.

डबवाली की विधायक व दुष्यंत की मां नैना चौटाला ने मंच पर नयी पार्टी का झंडा लांच किया. झंडे में 70 प्रतिशत रंग हरा है और 30 प्रतिशत रंग पीला है, जिसमें जननायक चौधरी देवीलाल की फोटो भी है. पार्टी के झंडे पर देवीलाल की फोटो लगायी गयी है और इसका रंग हरा व पीला रखा गया है. दुष्यंत ने कहा कि हरा रंग सुरक्षा, शांति, उन्नति व भाईचारे का प्रतीक है और पीला रंग ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक. दुष्यंत ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल का गठन चौधरी देवी लाल ने नीतियों और सिद्धांतों को लेकर किया था, लेकिन अब पार्टी ने उनके सिद्धांतों को त्यागकर कार्यकर्ताओं को तंग करना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version