चर्चा में रहने के लिए डॉन रवि पुजारी करता है बॉलीवुड को परेशान

मुंबई:अंडरवर्ल्ड में रवि पुजारी का नाम पिछले 10 सालों से कुछ ज्यादा आ रहा है. इसके पहले पुजारी छोटा राजन के लिए काम करता था 10 साल पहले पुजारी ने अपना नाम राजन से अलग करके अलग गिरोह बनाया. अपनी पहचान अंडरवर्ल्ड में कायम रखने के लिए उसने बॉलीवुड के साथ साथ बिल्डरों को अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 1:58 PM

मुंबई:अंडरवर्ल्ड में रवि पुजारी का नाम पिछले 10 सालों से कुछ ज्यादा आ रहा है. इसके पहले पुजारी छोटा राजन के लिए काम करता था 10 साल पहले पुजारी ने अपना नाम राजन से अलग करके अलग गिरोह बनाया. अपनी पहचान अंडरवर्ल्ड में कायम रखने के लिए उसने बॉलीवुड के साथ साथ बिल्डरों को अपना निशाना बनाना शुरु किया.

आजप्रीतिजिंटा मामले में रवि पुजारी ने नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया को धमकी भारा फोन कॉल आने के बाद पुलिस सकते में है.प्रीति जिंटा मामले में अंडरवर्ल्ड का इस तरह से नाम आने से प्रीति की मुश्‍किलें बढ़ सकतीं हैं. वाडिया परिवार ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की है. क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि नेस वाडिया के पिता और जाने-माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया को अंडरवर्ल्ड डॉन की तरफ से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि नुस्ली वाडिया की सेक्रेटरी को धमकी दी गई कि वाडिया परिवार प्रीति जिंटा को परेशान न करे, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने होंगे.इससे पहले रवि ने हाल में ही करिश्‍मा कपूर के तलाक को लेकर उनके पति संजय कपूर को फोन करके उन्हें प्रताडि़त नहीं करने कह धमकी दी थी.

खबरों की माने तो बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को रवि फोन पर धमकी दे चुका है. रवि ने उनके घर में फोन करके नौकर को हटाने पर उन्हें धमकी दी थी. हालांकि पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया था. खबरों की माने तो अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की ओर से सलमान, फरहान, होटल कारोबारी और फिल्म मेकर फरहान आजमी और रितेश सिद्धवानी को भी धमकी भरे फोन कॉल्स आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version