विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले विपक्षी एकता के लिए आज महाबैठक, कई नेता रहेंगे मौजूद
नयी दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को गैर-भाजपा दलों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को हराने की अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में कांग्रेस […]
नयी दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को गैर-भाजपा दलों की बैठक बुलायी है.
इस बैठक में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को हराने की अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के आने की संभावना है. संसद भवन के एनेक्सी में होने वाली इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में गैर-भाजपा शासित राज्यों, केरल, पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री भी आयेंगे.
इनके अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआइ के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी के आने की संभावना है. द्रमुक नेता एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, एलजेडी के नेता शरद यादव भी शामिल होंगे.