नतीजे से पहले समीकरण बनाने में जुटीं सभी पार्टियां, तेलंगाना में भाजपा ने दिया ऑफर, टीआरएस ने ठुकराया

राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर रार हैदाराबाद : एग्जिट पोल के अनुमान के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सरकार बनाने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने का दावा कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी नेता इस उठापटक में लगे हैं कि अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2018 6:13 AM
राजस्थान कांग्रेस में सीएम पद को लेकर रार
हैदाराबाद : एग्जिट पोल के अनुमान के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सरकार बनाने को लेकर सियासत तेज हो गयी है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने का दावा कर रहे हैं.
वहीं, विपक्षी नेता इस उठापटक में लगे हैं कि अगर उनकी जीत होती है, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खेमे के बीच तकरार बढ़ गयी है. दोनों खेमों में बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. दोनों अपनी-अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने में जुट गये हैं. इधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा है कि वह चौथी बार भी राज्य में सरकार बना रहे हैं. हंग असेंबली की स्थिति नहीं आयेगी. उधर, कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि उनकी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान के चंद्रशेखर राव की सरकार को भ्रष्ट बताने वाली भाजपा ने टीआरएस की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया. भाजपा के तेलंगाना अध्यक्ष के लक्ष्मण ने रविवार को कहा कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में भाजपा टीआरएस का समर्थन करेगी. इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है. लक्ष्मण ने कहा कि टीआरएस को यह साफ करना होगा कि वह कांग्रेस या ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम का समर्थन नहीं लेगी. हालांकि, टीआरएस ने भाजपा के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
टीआरएसी प्रवक्ता भानु प्रसाद ने कहा कि हमें किसी के साथ की जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर सरकार बना लेंगे. हमें भरोसा है कि हम काफी सीटें जीतेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता जीएन रेड्डी ने कहा कि अगर टीआरएस विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद भाजपा से हाथ मिलाती है, तो उसे भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के साथ जाने से परहेज नहीं है. एआइएमआइएम चाहे तो हमारे साथ (कांग्रेस) नाव पर सवार हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version