वैज्ञानिक होमी जहांगीर का बंगला ”मेहरानगीर” 372 करोड़ में हुआ नीलाम
मुंबई:वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा का दक्षिण मुंबई में मालाबार स्थित बंगला नीलाम हो गया है. वैज्ञानिक होमी जहांगीर के इस बंगले का नाम मेहरानगीर है. इस बंगले को जिसने खरीदा है उसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. यह बंगला 372 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. बंगले की नीलामी को लेकर चारो ओर रोष […]
मुंबई:वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा का दक्षिण मुंबई में मालाबार स्थित बंगला नीलाम हो गया है. वैज्ञानिक होमी जहांगीर के इस बंगले का नाम मेहरानगीर है. इस बंगले को जिसने खरीदा है उसकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. यह बंगला 372 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ.
बंगले की नीलामी को लेकर चारो ओर रोष देखने को मिल रहा है. नीलामी रूकवाने के लिए भारत रत्न सी एन आर राव ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा. जिसमें उन्होंने कहा कि बंगले की नीलामी को रुकवाने के लिए उचित कार्रवाई करें.
वहीं कई वैज्ञानिकों और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के दो कर्मचारियों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नीलामी रोकने के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने नीलामी रोकने से इनकार कर दिया.