वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने लायक कर दिया काम
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने के लायक काम कर दिया है. इसके साथ ही, वित्त मंत्री जेटली ने यह भी कहा है कि आम तौर पर राज्यों के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं आैर लोकसभा चुनाव का मुद्दा राज्यों के […]
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मोदी सरकार ने दोबारा सत्ता में आने के लायक काम कर दिया है. इसके साथ ही, वित्त मंत्री जेटली ने यह भी कहा है कि आम तौर पर राज्यों के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं आैर लोकसभा चुनाव का मुद्दा राज्यों के चुनाव से अलग होता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अंग्रेजी के अखबार इकोनाॅमिक टाइम्स को दिये साक्षात्कार में ये बातें कही हैं. हालांकि, इस साक्षात्कार में उन्होंने रोजगार के मसले पर लगाये जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अगर देश में रोजगार के अवसर की कमी होती, तो अशांति फैल जाती.
इसे भी पढ़ें : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, अगले एक दशक में 7 से 8 फीसदी तक पहुंचेगी देश की आर्थिक वृद्धि दर
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि निर्माण कार्य की गतिविधियों में तेजी आने से रोजगार के अवसर पैदा होते ही रहते हें. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के मसले पर उन्होंने मुद्रा योजना का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से भी देश के युवकों को रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.
14 दिसंबर को रिजर्व बैंक बोर्ड की होने वाली बैठक के बारे में जेटली ने कहा कि कुछ सेक्टरों की हालत पर ध्यान देने की दरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार की नजर आधार से संबंधित मुद्दों पर टिकी है. फिलहाल, इसका समाधान निकालने की दिशा में काम किया जा रहा है.
गौरतलब है कि रिजर्व बैं बोर्ड की बैठक आगामी 14 दिसंबर को होगी, जिसमें नवंबर महीने में आयोजित बैठक में सरकार की ओर से उठाये गये मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. वित्त मंत्री जेटली के अनुसार, बोर्ड की इस बैठक में रीयल एस्टेट और एमएसएमई सेक्टरों में लिक्विडिटी के मुद्दों को दोबारा उठाया जा सकता है.