जामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का निधन
नयी दिल्ली : जाने-माने इतिहासकार एवं जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन (70) का सोमवार सुबह निधन हो गया. चार वर्ष पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद वह सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. हसन को रविवार की रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने तड़के […]
नयी दिल्ली : जाने-माने इतिहासकार एवं जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन (70) का सोमवार सुबह निधन हो गया. चार वर्ष पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद वह सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. हसन को रविवार की रात यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने तड़के चार बजे अंतिम सांस ली.
उनके पूर्व सचिव जफर नवाज हाशमी ने बताया, ‘दो वर्ष पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद से वह बिस्तर पर ही थे. किडनी संबंधी समस्याओं के कारण उनका डायलिसिस किया जा रहा था.’ उन्होंने बताया, ‘सेहत संबंधी कुछ जटिलताओं की वजह से उन्हें आधी रात को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया.’
उनके पारिवारिक सूत्र ने बताया कि उनका नमाज-ए-जनाजा एक बजे बाबुल इल्म में और दो बजे जामिया मस्जिद में होगा. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया, ‘उन्हें परिसर में बने कब्रिस्तान में दफनाया जायेगा.’ माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया.
उन्हें विभाजन तथा दक्षिण एशिया में इस्लाम के इतिहास को लेकर किये गये उनके काम के लिए जाना जाता है. वह वर्ष 2004 से 2009 तक जामिया मिलिया इस्लामिया में कुलपति रहे.
वह भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के उपाध्यक्ष तथा इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हसन के निधन को अकादमिक क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया.