भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में जो निराशा है वह सामने आयी: गुलाम नबी

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशखबरी बनकर आये हैं. कांग्रेस तीन महत्वपूर्ण राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में हैं. इस स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि केंद्र एवं राज्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 11:37 AM


नयी दिल्ली :
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए खुशखबरी बनकर आये हैं. कांग्रेस तीन महत्वपूर्ण राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में हैं. इस स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा है.

आजाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ भाजपा की केंद्रीय और राज्य सरकारों के खिलाफ निराशा है और यह निराशा बढ़ती जाएगी. केंद्र सरकार के पास कुछ महीने का समय है, चाहे तो वह जनसरोकारों की बात कर ले.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, ‘यह, 56 इंच के सीने वाले नेता के अहंकार और नकली चाणक्य के अहंकार को थप्पड़ मिला है.

महागठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं. महागठबंधन के नेता मिलकर तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा.’ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस तीनों राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति की तरफ बढ़ रही है.

#Results2018 MP में कांटे की टक्कर, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, विजयवर्गीय ने कहा, हमने कांग्रेस को कमतर आंका

Next Article

Exit mobile version