विधानसभा चुनाव : शिवसेना ने कसा अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा पर तंज

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के रुझान के बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना का बयान सामने आया है. शिवसेना ने कहा है कि चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश है और सत्तारूढ गठबंधन को आत्मावलोकन की जरूरत है. शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा में पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 3:08 PM

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के रुझान के बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना का बयान सामने आया है. शिवसेना ने कहा है कि चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए स्पष्ट संदेश है और सत्तारूढ गठबंधन को आत्मावलोकन की जरूरत है.

शिवसेना के प्रवक्ता एवं राज्यसभा में पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि रुझानों से प्रतीत होता है कि भाजपा का विजय रथ थम गया है. संसद भवन परिसर में राउत ने संवाददाताओं से कहा कि यह स्पष्ट संदेश है और यह हमारे लिए आत्मावलोकन करने का समय है.

महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना के रिश्ते भाजपा के साथ तल्ख रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि दोनों पार्टियों ने वर्ष 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन सरकार बनाने के लिए बाद में साथ आ गये थे. ताजा रुझानों के अनुसार भाजपा छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस से पीछे चल रही है.

मध्य प्रदेश में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर है. तेलंगाना में टीआरएस का एक बार फिर सरकार बनाना लगभग तय है और मिजोरम में एमएनएफ ने सत्तारूढ कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version