श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने एक अल्पसंख्यक इलाके के बाहर एक निगरानी चौकी के चार पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर गोली मार कर मंगलवार को हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चारों पुलिसकर्मियों पर हमला मंगलवारकी दोपहर में उस समय हुआ जब वे छह कश्मीरी पंडित परिवारों के घरों की सुरक्षा के लिए इलाके के बाहर बनाये गये एक अस्थायी कक्ष में बैठे हुए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकवादियों की अगुवाई एक पूर्व एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) आदिल बशीर कर रहा था. बशीर अक्तूबर में भाग गया था और पीडीपी के एक विधायक से आठ हथियार छीन लिये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को सेना के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया मृतकों की पहचान अनीस अहमद, हमीदुल्ला, मेहराज उद दीन और अब्दुल मजीद के रूप में की गयी है. जिस समय यह घटना हुई उस समय वहां केवल एक परिवार मौजूद था. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना के तुरंत बाद आतंकवादी पुलिसकर्मियों की तीन सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) हथियार भी अपने साथ ले गये. अधिकारी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है. अधिकारी ने बताया कि ऐसे संकेत मिले हैं जिससे स्पष्ट होता है कि इस बर्बर कृत्य के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है.