Telengana Election Result : टीआरएस को दो तिहाई बहुमत, लगातार दूसरी बार बनेगी सरकार

हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी टीआरएस ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. नवीनतम मतगणना के मुताबिक पार्टी ने 81 सीटों पर जीत हासिल की है. देश के इस सबसे युवा राज्य में टीआरएस दूसरी बार सरकार बनायेगी. पार्टी ने छह अन्य सीटों पर बढ़त बनायी हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 7:16 PM

हैदराबाद : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में सत्ताधारी टीआरएस ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया है. नवीनतम मतगणना के मुताबिक पार्टी ने 81 सीटों पर जीत हासिल की है.

देश के इस सबसे युवा राज्य में टीआरएस दूसरी बार सरकार बनायेगी. पार्टी ने छह अन्य सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. चुनावों में बाकी दल टीआरएस से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. शाम पांच बजे तक उपलब्ध नतीजों व रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि चार अन्य पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. उसकी सहयोगी तेदेपा के खाते में दो सीटें गयी हैं. टीआरएस का समर्थन करनेवाली असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्ववाली एआईएमआईएम ने छह सीटें जीती हैं और एक सीट पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा है. भाजपा के खाते में एक सीट आयी है, जबकि अन्य ने दो सीटें जीती हैं और एक पर वह आगे चल रही है.

प्रदेश की 119 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को हुए चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. टीआरएस अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चुनावों में अपनी पार्टी का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व किया और खुद गजवेल सीट पर 57,321 मतों के अंतर से चुनाव जीता. राव को कुल 1,23,996 मत मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वनतेरू प्रताप रेड्डी को महज 66,675 मत मिले. उनके बेटे और मंत्री के टी रामा राव सिरसिला क्षेत्र से विजेता बने. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार के के महेंद्र रेड्डी को 88 हजार मतों के अंतर से हराया. चंद्रशेखर राव के रिश्तेदार और कैबिनेट मंत्री टी हरीश राव ने सिद्धपेट सीट से 1,18,499 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के भवानी रेड्डी को करारी शिकस्त दी. रेड्डी को 12,596 मत मिले.

रामा राव ने ट्वीट कर कहा कि शुक्रगुजार, ऋणी और विनम्र. केसीआर गारू में भरोसा रखने और हमें एक बार फिर सेवा का मौका देने के लिए शुक्रिया तेलंगाना. पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एचडी कुमारस्वामी ने केसीआर को इस जीत के लिए बधाई दी. आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी ने भी केसीआर को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version