भागीरथी उफान पर, अलर्ट जारी
देहरादून:पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी में उफान आने के बाद आज उत्तरकाशी जिले मे अलर्ट जारी कर दिया गया. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अददांकी ने बताया कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी उफान पर है. इस समय वह 1102 मीटर के खतरे के निशान […]
देहरादून:पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी में उफान आने के बाद आज उत्तरकाशी जिले मे अलर्ट जारी कर दिया गया. उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अददांकी ने बताया कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी उफान पर है.
इस समय वह 1102 मीटर के खतरे के निशान से सिर्फ दो मीटर नीचे बह रही है इसलिये अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों से इस पर नजर बनाये रखने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तिलोथ, पुरीखेर और वाल्मीकि बस्ती को तीन संवेदनशील स्थानों के रुप में चिन्हित किया गया है और वहां लगातार चौकसी बरती जा रही है.