जम्मू-कश्मीर : बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है. इलाके में बडे़ पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां चर्चा कर दें कि बुधवार शाम से बारामूला के सोपोर के ब्राथ कलां […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बुधवार से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के अनुसार आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है. इलाके में बडे़ पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां चर्चा कर दें कि बुधवार शाम से बारामूला के सोपोर के ब्राथ कलां गुंड मोहल्ले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी जिसके बाद गुरुवार तड़के फायरिंग रुकी. फायरिंग रुकने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
Baramulla: Firing has stopped at Baratkalan-Gund Mohalla of Sopore where an encounter started between security forces & terrorists, yesterday. Search operation to start. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/j2HIzQTN7Z
— ANI (@ANI) December 13, 2018
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी से संबंधित में खबर मिलने के बाद घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मारे गये आतंकी लश्कर से जुड़े हैं हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.