विधानसभा चुनाव में मिली हार पर भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में होगी चर्चा, बैठक शुरू

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक आज संसद के पार्लियामेंट में शुरू हुई. इस बैठक में हिंदी पट्टी में भाजपा को मिली हार पर चर्चा की संभावना है. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं वरिष्ठ भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 11:43 AM


नयी दिल्ली :
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा संसदीय दल की बैठक आज संसद के पार्लियामेंट में शुरू हुई. इस बैठक में हिंदी पट्टी में भाजपा को मिली हार पर चर्चा की संभावना है. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी भी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंच गये हैं.

इस बैठक में इनके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, प्रकाश जावडेकर, किरण रिजिजू, रविशंकर प्रसाद सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार पर चर्चा करेंगे, साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बारे में रणनीति बनाने पर भी चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version