सबरीमाला विवाद : भगवान अयप्पा के भक्त ने किया आत्मदाह का प्रयास
तिरूवनंतपुरम : केरल में सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक ओर विधानसभा का सत्र इससे प्रभावित है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति ने सचिवालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति अयप्पा स्वामी का भक्त है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुत्तदा निवासी […]
तिरूवनंतपुरम : केरल में सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक ओर विधानसभा का सत्र इससे प्रभावित है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति ने सचिवालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति अयप्पा स्वामी का भक्त है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुत्तदा निवासी वेणुगोपाल नैयर के रूप में हुई है.
हालांकि, मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पीने के पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाई और नैयर को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि नैयर का पूरा शरीर जल गया है, लेकिन वह बोल पा रहा है. उन्होंने बताया कि नैयर अयप्पा श्रद्धालु हैं. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 28 सितंबर को दिए अपने आदेश में, सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी.