सबरीमाला विवाद : भगवान अयप्पा के भक्त ने किया आत्मदाह का प्रयास

तिरूवनंतपुरम : केरल में सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक ओर विधानसभा का सत्र इससे प्रभावित है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति ने सचिवालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति अयप्पा स्वामी का भक्त है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुत्तदा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 3:15 PM

तिरूवनंतपुरम : केरल में सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, एक ओर विधानसभा का सत्र इससे प्रभावित है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति ने सचिवालय के समक्ष आत्मदाह का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति अयप्पा स्वामी का भक्त है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान मुत्तदा निवासी वेणुगोपाल नैयर के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि भगवान अयप्पा के मंत्र का जप करते हुए नैयर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और एक तंबू में घुसने का प्रयास किया. उस तंबू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सी. के. पद्मनाभन सबरीमाला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं.

हालांकि, मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस ने पीने के पानी का इस्तेमाल कर आग बुझाई और नैयर को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि नैयर का पूरा शरीर जल गया है, लेकिन वह बोल पा रहा है. उन्होंने बताया कि नैयर अयप्पा श्रद्धालु हैं. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने 28 सितंबर को दिए अपने आदेश में, सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी.

Next Article

Exit mobile version