बिहार-झारखंड में जल्द ही दस्तक देगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, कुफरी, डलहौजी और गुलमर्ग में तापमान Freezing point से नीचे
रांची/पटना/नयी दिल्ली : बिहार और झारखंड समेत पूरे उत्तर और पूर्वी भारत में अब जल्द ही हाड़ कंपाने वाली ठंड दस्तक देने वाली है. इसका कारण यह है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हिमपात और रुक-रुककर होने वाली बारिश की वजह से पहाड़ी और पर्यटक राज्यों में शुमार इन दोनों राज्यों के […]
रांची/पटना/नयी दिल्ली : बिहार और झारखंड समेत पूरे उत्तर और पूर्वी भारत में अब जल्द ही हाड़ कंपाने वाली ठंड दस्तक देने वाली है. इसका कारण यह है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हिमपात और रुक-रुककर होने वाली बारिश की वजह से पहाड़ी और पर्यटक राज्यों में शुमार इन दोनों राज्यों के कुफरी, डलहौजी और गुलमर्ग में तापमान जमाव बिंदु (फ्रीजिंग प्वाइंट) से नीचे चला गया.
इसे भी पढ़ें : सर्दी के सितम: झारखंड में फिर बढ़ी ठंड, रांची का पारा गिरकर 6 डिग्री पर पहुंचा, जानें बिहार का हाल
उत्तर भारत में देवभूमि के नाम से प्रख्यात राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस बार की शीत ऋतु में पहली बार हिमपात के साथ यहां गुरुवार को आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा है. इस वजह से राज्य के कुफरी और डलहौजी में तापमान जमाव बिंदु (फ्रीजिंग प्वाइंट) के नीचे चला गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बुधवार एवं गुरुवार को राज्य के शिमला, कुफरी और डलहौजी और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है. शिमला में शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच 3.3 सेंटीमीटर हिमपात हुआ और इसे मिलाकर अब तक राज्य में कुल हिमपात 10.1 सेंटीमीटर हो चुका है. पर्यटन के मशहूर स्थलों शिमला के कुफरी और चंबा जिले के डलहौजी में तापमान जमाव बिंदु के नीचे आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
हिमाचल के इन स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट
सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में मौसम शुष्क बना रह सकता है. इस बीच, कुफरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि डलहौजी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस आ गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा. लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बुधवार को किन्नौर जिले के काल्पा में शाम साढ़े पांच बजे से सुबह साढ़े आठ बजे के बीच तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हिमपात के साथ बारिश
वहीं, जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार को ताजा हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. घाटी और लद्दाख क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा और पर्यटन के लिए मशहूर गुलमर्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमपात
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात में काजीगुंड, कोकरनाग, पहलगाम और मुगल रोड जैसे घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग के पास सहित घाटी और जम्मू क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं. अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी भागों में रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही.
हिमपात और बारिश से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद
हिमपात और बारिश के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों पर यातायात बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में बुधवार की रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था.
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पिछली रात गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया, जो राज्य का सबसे ठंड स्थान रहा. अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में लेह शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि पास के कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार को मौसम में सुधार होने की संभावना है.