बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बुधवार की शाम सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाश अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2018 9:15 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये.

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर बुधवार की शाम सोपोर के ब्राथ कलां क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये जिनकी पहचान ओवैस अहमद भट उर्फ अबू बकर तथा तारिक अहमद डार उर्फ अबू अब्दुल्ला के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, दोनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों तथा आमलोगों पर जुल्म करने सहित विभिन्न आतंकी अपराधों में संलिप्तता के चलते वांछित थे. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से राइफलों सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version