14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI की महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग जारी, नये गवर्नर शक्तिकांत दास कर रहे शिरकत

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक की महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग शुरू हो गयी है. इस बैठक में पहली बार नये गवर्नर शक्तिकांत दास भी शिरकत कर रहे हैं. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है, जिसमें आरबीआई के लिए नए आर्थिक पूंजी ढांचे, 12 सरकारी बैंकों के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई नियमों में ढील […]


मुंबई :
भारतीय रिजर्व बैंक की महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग शुरू हो गयी है. इस बैठक में पहली बार नये गवर्नर शक्तिकांत दास भी शिरकत कर रहे हैं. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है, जिसमें आरबीआई के लिए नए आर्थिक पूंजी ढांचे, 12 सरकारी बैंकों के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई नियमों में ढील जैसे मसले शामिल हैं.

शक्तिकांत दास ने आरबीआई के 25वें गवर्नर के रूप में हाल ही में पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले 19 नवंबर को हुई केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में नए आर्थिक पूंजी ढांचे के उपयुक्त स्तर को तय करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित करने का निर्णय किया गया था. यह मामला रिजर्व बैंक के पास उपलब्ध 9.43 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी के एक हिस्से को सरकार के खाते में हस्तांतरित किए जाने से जुड़ा है. सरकार और आरबीआई के बीच यह लंबे समय से विवाद का विषय रहा है.

माना जाता है कि सोमवार को उर्जित पटेल के इस्तीफे देने की कई वजहों में से एक वजह यह भी है. आरबीआई के निदेशक मंडल में कुल 18 सदस्य हैं. बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई नियमों में ढील दिए जाने के विषय पर भी चर्चा होनी है. अभी 21 सरकारी बैंकों में से 11 पर नियमों के तहत ऋण बांटने इत्यादि पर रोक लगा दी गई है. यह बैंक इलाहाबाद बैंक, युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, कारपोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, देना बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र हैं. वृहस्पतिवार को दास ने कुछ सरकारी बैंकों के प्रमुख से उनकी चिंताएं जानने के लिए बैठक की थी. पहले हुई 19 नवंबर की बैठक में इस मुद्दे को केंद्रीय बैंक के वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड को भेजने का भी निर्णय किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें