नयी दिल्ली : अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के सीएम, सचिन पायलट बनेंगे उपमुख्यमंत्री, 17 को शपथ

नयी दिल्ली/ जयपुर : मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर अंतिम मुहर लगा दी गयी है. अशोक गहलोत राज्य के अगले सीएम व सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे. कई दौर की भेंट-मुलाकात व लंबे मंथन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के बीच पद को लेकर गतिरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 6:10 AM
नयी दिल्ली/ जयपुर : मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर अंतिम मुहर लगा दी गयी है. अशोक गहलोत राज्य के अगले सीएम व सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे.
कई दौर की भेंट-मुलाकात व लंबे मंथन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के बीच पद को लेकर गतिरोध को दूर किया. इस बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुक्रवार की रात जयपुर में हुई.
सभी को पार्टी आलाकमान के फैसले से अवगत कराया गया. फिर राज्यपाल कल्याण िसंह से कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिला. शपथ ग्रहण 17 दिसंबर को होगा.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे. इससे पहले दिल्ली में राजस्थान के पार्टी पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने एक मीडिया ब्रीफिंग में गहलोत व पायलट के नाम का एलान किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला कार्यकर्ताओं, विधायकों व पर्यवेक्षकों के साथ लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया है.
पार्टी ने सीएम व डिप्टी सीएम के फार्मूले को ‘अनुभवी और ऊर्जावान नेतृत्व’ का मेल करार दिया है. गहलोत जमीनी नेता माने जाते हैं. राज्य की राजनीति के जातीय मिथकों को तोड़कर शीर्ष तक पहुंचे गहलोत को राज्य के शीर्ष नेताओं में से एक माना जाता है. वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं.
वहीं, पायलट युवा हैं. उन्हें राज्य में ऐसे समय में कांग्रेस की बागडोर सौंपी गयी, जब वह 2013 के विस चुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी थी. विस में उसके पास केवल 21 विधायक थे.
कमलनाथ भी 17 को लेंगे सीएम पद की शपथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ 17 दिसंबर को अपराह्न डेढ बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया कि वादे के अनुरूप राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज जल्द माफ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version