जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, आठ आम नागरिक की मौत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के प्रमुख कमांडर जहूर ठोकर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है. ठोकर पुलवामा जिले का रहने वाला था. यहां हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई में 173 टेरिटोरियल सेना से हथियार लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 10:13 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार यहां सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के प्रमुख कमांडर जहूर ठोकर सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है. ठोकर पुलवामा जिले का रहने वाला था. यहां हम आपको याद दिला दें कि पिछले साल जुलाई में 173 टेरिटोरियल सेना से हथियार लेकर भाग कर वह हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था. इसके बाद ही लगातार सेना और सुरक्षा बल उसकी तलाश में जगह-जगह तलाशी ले रहे थे.

इस मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके कारण यहां इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार सुरक्षाबलों को यहां निशाना बनाया गया है. सुरक्षाबलों ने भी यहां कार्रवाई करने का काम किया. कार्रवाई में आठ लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग चोटिल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह तड़के सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हैं. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया और तीन आतंकी मारे गये.

Next Article

Exit mobile version