राफेल मुद्दे पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गलत सूचना दी, यह गंभीर मसला है : कपिल सिब्बल
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएसी के सामने एटार्नी जनरल को बुलाया जाये और उनसे यह पूछा जाये कि आखिर उन्होंने कोर्ट के सामने गलत तथ्य क्यों रखा, यह बहुत गंभीर […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट को गलत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएसी के सामने एटार्नी जनरल को बुलाया जाये और उनसे यह पूछा जाये कि आखिर उन्होंने कोर्ट के सामने गलत तथ्य क्यों रखा, यह बहुत गंभीर मसला है.
Kapil Sibal, Congress: We have been very clear that Supreme Court was not an appropriate forum on which these issues can be decided, as it cannot summon and examine file notings, witnesses on oath, including questioning the Prime Minister, and we need to question the PM https://t.co/r2i330G2Qa
— ANI (@ANI) December 15, 2018
मीडिया के सामने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं एक टेलीस्कोप खरीद कर उन्हें गिफ्ट देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि इसविधान सभा चुनाव के बाद कांग्रेस को टेलीस्कोप से ढूंढ़ना होगा.