बिहार के बाद यूपी में भी एनडीए में दरार, पीएम मोदी के गाजीपुर दौरे में शामिल नहीं होंगे मंत्री आेपी राजभर

बलिया : बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की आेर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को करारा झटका देने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इसमें दरार आती दिखायी दे रही है. इसका कारण यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2018 3:11 PM

बलिया : बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की आेर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को करारा झटका देने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इसमें दरार आती दिखायी दे रही है. इसका कारण यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष आैर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा से तल्ख होते रिश्तों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शरीक नहीं होने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें : एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा अलग, मंत्री पद को छोड़ा, महागठबंधन में जाने पर संशय, तीसरे मोर्चे का कर सकते हैं प्रयास

योगी आदित्यनाथ की सरकार में दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री राजभर ने शनिवार को बताया कि वह गाजीपुर में 29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री मोदी का गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव की स्मृति में डाक टिकट जारी करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि वह गाजीपुर से विधायक हैं तथा राज्य सरकार के अंग हैं. गाजीपुर में इसके पहले भी प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम हुआ आैर पूर्वांचल में दौरा हुआ, लेकिन इन कार्यक्रमों में उनको कभी भी आमंत्रित नहीं किया गया.

लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा से सीट को लेकर समझौता नहीं हुआ, तो उनका दल उत्तर प्रदेश में 80 आैर बिहार की 16 सीट पर अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगा. वह अकेले चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आैर राजस्थान में भाजपा को एससी-एसटी कानून आैर लंबे समय तक सरकार में रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version