नयी दिल्ली : कौन होगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री इस सवाल का जवाब आज भी नहीं मिल पाया. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि कल इसपर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि टीएस सूर्यदेव पद छोड़ने पर राजी नहीं हुए यही कारण है कि आज ताम्रध्वज साहू के नाम की घोषणा नहीं हो पायी.
इस बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पीएल पूनिया भी शामिल हुए. सूत्रों ने बताया कि संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी इसमें मौजूद थीं. छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष की यह तीसरे दौर की बातचीत थी. इस राज्य में पार्टी ने 15 साल बाद दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता हासिल की है.