जम्मू में विहिप की धर्म सभा में लगे जय श्री राम के नारे, अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प

जम्मू : विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को जम्मू में ‘धर्म सभा’ का आयोजन किया जहां अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित किये जाने की मांग की गयी. इस मौके पर अखिल भारतीय संत समिति के जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने कहा कि मंदिर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 8:58 PM

जम्मू : विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को जम्मू में ‘धर्म सभा’ का आयोजन किया जहां अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित किये जाने की मांग की गयी.

इस मौके पर अखिल भारतीय संत समिति के जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने कहा कि मंदिर के लिए अंतिम लड़ाई शुरू होनेवाली है और अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में साधु-संतों का सम्मेलन होगा जहां वे महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. उन्होंने धर्म सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, आज हमने यहां से बिगुल बजा दिया है और हमारा अगला पड़ाव 31 जनवरी और एक फरवरी को प्रयागराज कुंभ होगा. राम मंदिर निर्माण के लिए अंतिम लड़ाई की घोषणा वहां से होगी. उन्होंने कहा कि संत मंदिर में लगने वाले पत्थरों का काम पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं.

महाराज ने कहा, काम पूरा होने के बाद कोई ताकत हमें मंदिर बनाने से नहीं रोक पायेगी. उन्होंने बताया कि विहिप देश के छह लाख गांवों में धर्म सभा करके सभी 543 लोकसभाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. धर्म सभा के दौरान उपस्थितजनसमूहने जय श्री राम के नारे लगाये.

Next Article

Exit mobile version