जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर काफी समय बाद नजर आये, दो पुलों का किया निरीक्षण

पणजी : गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को यहां मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण किया. दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी के बाद करीब दो महीने में वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आये हैं. पर्रिकर एम्स से छुट्टी मिलने के बाद 14 अक्तूबर को गोवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2018 9:19 PM

पणजी : गोवा के बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को यहां मंडोवी नदी पर बन रहे एक पुल का निरीक्षण किया. दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी के बाद करीब दो महीने में वह पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आये हैं. पर्रिकर एम्स से छुट्टी मिलने के बाद 14 अक्तूबर को गोवा लौट आये थे और तब से अपने घर पर हैं.

मुख्यमंत्री ने बाद में अगासैम गांव के पास जुआरी नदी पर बन रहे एक पुल का भी मुआयना किया. अधिकारियों ने बताया कि पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और एम्स से छुट्टी के बाद यहां नजदीक में अपने निजी आवास में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. 14 अक्तूबर के बाद यह पहली बार है जब वह अपने घर से बाहर निकले हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पोरवोरिम से मर्सेस गये और पुल का निरीक्षण किया. यह मंडोवी नदी पर बनने वाला तीसरा पुल है. इस पुल के अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है. यह पणजी को शेष गोवा से जोड़ेगा.

कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर बीमारी की वजह से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन बीमारी के बावजूद वह अपने काम से पीछे नहीं हट रहे हैं. मनोहर पर्रिकर राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ काम के बारे में बात करते दिख रहे हैं. एएनआई द्वारा जारी एक तस्वीर में मनोहर पर्रिकर के नाक से दवा की एक पाइप निकली दिख रही है. इलाज के दौरान भी वे काफी सक्रिय दिख रहे हैं. बीमारी की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर दिख रहा है. इससे पहले उनकी जो भी तस्वीरें आयी हैं वो अस्पताल या उनके घर के अंदर की होती थी.

शनिवार को भी पर्रिकर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के गोवा कैंपस की आधारशिला का शिलान्यास किया था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कर दी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर अपनी कार से उतरे और गोवा अवसंरचना विकास निगम और ठेका पाने वाली कंपनी लार्सेन और टोब्रो के अधिकारियों के साथ काम की प्रगति पर चर्चा की.

Next Article

Exit mobile version