मैं इस्तीफा नहीं दे रहा:पटनायक

नयी दिल्ली : असम के राज्यपाल जे पी पटनायक ने आज कहा कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनकी मुलाकात के दौरान इस संवैधानिक पद से उनके हटने की संभावना को लेकर कोई बात नहीं हुई. राजनाथ से उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय पर 15 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 2:04 PM

नयी दिल्ली : असम के राज्यपाल जे पी पटनायक ने आज कहा कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनकी मुलाकात के दौरान इस संवैधानिक पद से उनके हटने की संभावना को लेकर कोई बात नहीं हुई.

राजनाथ से उनके नार्थ ब्लाक स्थित कार्यालय पर 15 मिनट मुलाकात के बाद पटनायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं. मेरे इस्तीफे की कोई बात नहीं हुई. मैं नये गृह मंत्री को बधाई देने आया था.’’

पटनायक ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. मंगलवार को जब पटनायक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले थे तो ऐसी अटकलें थीं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है लेकिन उन्होंने इन खबरों को खारिज किया. पटनायक ओडिशा के कांग्रेस मुख्यमंत्री रह चुके हैं.पटनायक ऐसे समय में शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों से मिल रहे हैं, जब समझा जा रहा है कि राजग सरकार ने कुछ राज्यपालों से इस्तीफा देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version