चेन्नई : द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जताते हुए कहा है कि गांधी में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को परास्त करने की क्षमता है. स्टालिन यहां पार्टी मुख्यालय अन्ना अरिवालयम में द्रमुक नेता तथा अपने पिता दिवंगत एम करुणानिधि की कांस्य प्रतिमा के अनवारण के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने रविवार को कहा, ‘2018 में थलैवार कलईगनार की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर मैं प्रस्ताव रखता हूं कि हम दिल्ली में नया प्रधानमंत्री बनायेंगे. हम नया भारत बनायेंगे. मैं तमिलनाडु की ओर से राहुल गांधी की उम्मीदवारी की पेशकश करता हूं.’
प्रतिमा अनावरण के अवसर पर द्रमुक के साथ ही मुख्य विपक्षी दलों कांग्रेस, तेदेपा और माकपा के नेता शामिल हुए. स्टालिन ने कहा कि उनका यह प्रस्ताव द्रमुक की उसी परंपरा का हिस्सा है, जब उनके पिता दिवंगत एम करुणानिधि ने नेतृत्व की कमान संभालने के लिए इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी का समर्थन किया था.
We will install a new Prime Minister in Delhi. We will build a new India.
I have proposed Thiru @rahulgandhi's name as PM and appeal to respected leaders of all the parties to strengthen his hands and save the nation from the fascist Modi government. pic.twitter.com/HjouCAIIuD
— M.K.Stalin (@mkstalin) December 16, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि राहुल में मोदी सरकार को परास्त करने की क्षमता है. उन्होंने मंच पर बैठे तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और माकपा नेता पी विजयन से भी राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने की अपील की.
स्टालिन ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश को 15 साल पीछे कर दिया है. अगर पांच साल और उन्हें सत्ता मिल गयी, तो देश और 50 साल पीछे चला जायेगा. भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से संबंध तोड़ने के बाद से ही नायडू अगले संसदीय चुनाव के लिए भाजपा विरोधी एक महागठबंधन बनाने के प्रयासों में लगे हैं.
स्टालिन ने बीते समय को याद करते हुए कहा कि दिवंगत इंदिरा गांधी के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए करुणानिधि ने 1980 में एलान किया था, ‘पंडित नेहरू की बेटी का स्वागत है. एक स्थायी सरकार दें.’ इसी प्रकार उन्होंने 2004 में सोनिया गांधी को यह कहते हुए निमंत्रित किया था, ‘इंदिरा गांधी की बहू का स्वागत है, भारत की बेटी जीतनी चाहिए.’
स्टालिन ने कहा, ‘राहुल में ‘फासीवादी नाजी’ मोदी सरकार को परास्त करने की क्षमता है. मैं मंच पर मौजूद सभी सम्मानित पार्टी नेताओं से अपील करता हूं. हम राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे, हम देश को बचायेंगे.’