#1984SikhGenocide : अब कमलनाथ पर निशाना, CM बनाये जाने के विरोध में भाजपा नेता का अनशन
नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.आज दिल्ली भाजपा के एक नेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिख विरोधी दंगों में शामिल थे. उन्होंने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगा मामले में उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.आज दिल्ली भाजपा के एक नेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सिख विरोधी दंगों में शामिल थे. उन्होंने कमलनाथ को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिये मनोनीत किए जाने का विरोध करते हुए भूख हड़ताल शुरु की है.
कमलनाथ आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. इस इलाके में 1984 के सिख विरोधी दंगों से प्रभावित कई परिवार रहते हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ का चयन करने के कांग्रेस के कदम का विरोध करते हुए बग्गा ने कहा, ‘‘उन्हें (कमलनाथ को) मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत करने के राहुल गांधी के फैसले के खिलाफ मैं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा हूं.
वह (कमलनाथ) वही व्यक्ति हैं जो दिल्ली में सिखों के खिलाफ दंगों में शामिल थे.’ उन्होंने कहा कि उनकी भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक कि कमलनाथ की जगह किसी और को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता. भाजपा के कई नेता बग्गा के प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिये मनोनीत कर सिखों की भावनाओं को ‘‘ठेस’ पहुंचायी है.