शिवसेना के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे उद्धव ठाकरे

मुंबई : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उक्त जानकारी आज पार्टी की ओर से उनके नेता संजय राउत ने दी. उन्होंने कहा कि एक ही नाम है महाराष्ट्र के सीएम के लिए, उद्धव ठाकरे.महाराष्ट्र में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. उन्होंने एक अंग्रेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 5:02 PM

मुंबई : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उक्त जानकारी आज पार्टी की ओर से उनके नेता संजय राउत ने दी. उन्होंने कहा कि एक ही नाम है महाराष्ट्र के सीएम के लिए, उद्धव ठाकरे.महाराष्ट्र में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है.

उन्होंने एक अंग्रेजी टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि पार्टी ने यह तय किया है कि उद्धव जी ही पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी होंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में होगी.

संजय राउत ने इस बात से इनकार किया कि भाजपा के साथ सीटों को लेकर कोई समझौता हुआ है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार शिवसेना की होगी और उसका नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे. संजय राउत ने बताया कि पार्टी ने यह निर्णय काफी विचार-विमर्श के बाद लिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों इंडियन मर्चेंट चैंबर को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने यह संकेत दिया था कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने उस वक्त यह भी कहा था कि यह सही समय नहीं है इन बातों को करने का.

हालांकि भाजपा नेता ने इस बात से इनकार किया कि सीएम उम्मीदवार तय कर लिया गया है. भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कहा शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री तय कर लिया, लेकिन गंठबंधन ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया है.

उधर मनसे नेता राज ठाकरे का कहना है कि वे न सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, बल्कि सरकार भी बनायेंगे. ज्ञात हो कि उद्धव ठाकरे से विवाद के बाद वर्ष 2006 में राज ने पार्टी छोड़ दी थी.

Next Article

Exit mobile version