एयरसेल-मैक्सिस मामला : पी चिदंबरम आैर कार्ति की गिरफ्तारी पर रोक 11 जनवरी तक बढ़ी
नयी दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आैर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक आगामी 11 जनवरी तक बढ़ा दी है. इन दोनों के खिलाफ अदालत में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआर्इ) आैर प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) की आेर से दर्ज मामले पर रोक लगायी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आैर उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक आगामी 11 जनवरी तक बढ़ा दी है. इन दोनों के खिलाफ अदालत में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआर्इ) आैर प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) की आेर से दर्ज मामले पर रोक लगायी है. इसके साथ ही, अदालत ने पी चिदंबरम आैर कार्ति चिदंबरम का अंतिरम संरक्षण भी 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है. अदालत ने इस मामले को 11 जनवरी तक के लिए स्थगित भी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : एयरसेल-मैक्सिस मामला : पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को 26 नवंबर तक गिरफ्तारी से छूट मिली
गौरतलब है कि अदालत ने बीते 26 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे को 18 दिसंबर तक गिरफ्तारी से छूट दी थी. एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की अंतरिम संरक्षण की समय सीमा को 18 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था.
सीबीआई ने 26 नवंबर को अदालत को सूचित किया था कि एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ अभियोग चलाने के लिए संबंधित प्राधिकारियों से जरूरी मंजूरी प्राप्त कर ली गयी है और अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी प्राप्त करने के लिए दो हफ्ते का समय चाहिए. इसके लिए निचली अदालत ने अंतरिम संरक्षण की समय सीमा को 18 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था.