1984 दंगे में उम्रकैद की सजा पाये सज्जन कुमार ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली : दिल्ली हार्इकोर्ट की आेर से 1984 सिख दंगे में दोषी करार दिये जाने के बाद उम्रकैद की सजा पाने वाले कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि उम्रकैद की सजा पाने वाले सज्जन कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 11:46 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली हार्इकोर्ट की आेर से 1984 सिख दंगे में दोषी करार दिये जाने के बाद उम्रकैद की सजा पाने वाले कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों का कहना है कि उम्रकैद की सजा पाने वाले सज्जन कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा देने की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें : 1984 anti-Sikh riots: कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, 31 तक सरेंडर करने का आदेश

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को सिख विरोधी दंगों के आरोपी कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी. कोर्ट ने उन्हें लोगों को उकसाने और भीड़ को भड़काने का दोषी करार दिया है. उन पर आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगा है. कोर्ट ने उन्हें 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है.

हार्इकोर्ट ने कहा कि कुमार को ताउम्र जेल में रहना होगा. अदालत ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भागमल, गिरधारी लाल, पूर्व विधायक महेंद्र यादव और कृष्ण खोखर की दोषिसद्धि भी बरकरार रखी.

Next Article

Exit mobile version