बोले पीएम मोदी – किसी ने नहीं सोचा था कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को मिलेगी सजा
मुंबई: 1984 के सिख विरोधी दंगों के 34 साल बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. कोर्ट के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. मंगलवार को उन्होंने इंसाफ में देरी को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी ने नहीं सोचा था […]
मुंबई: 1984 के सिख विरोधी दंगों के 34 साल बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. कोर्ट के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. मंगलवार को उन्होंने इंसाफ में देरी को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि कांग्रेस नेता को मामले में दोषी ठहराया जाएगा.
मोदी ने यहां ‘रिपब्लिक समिट’ के दौरान यह बयान दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल पहले, किसी ने सोचा भी नहीं था कि 1984 के सिख नरसंहार मामले में कांग्रेस नेता को सजा मिलेगी और उन्हें (पीड़ितों को) इंसाफ मिलेगा.
सज्जन कुमार की दोषसिद्धि कांग्रेस की नैतिक हार, कमलनाथ को CM बनाने का विरोध
दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने और उन्हें ताउम्र कैद की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद मोदी ने यह बयान दिया है. अदालत ने कल अपने आदेश में कहा था कि ये दंगे "मानवता के खिलाफ अपराध" थे और कानून लागू करने वाली एजेंसियों की मदद से उन लोगों द्वारा किये गये जिन्हें "राजनीतिक संरक्षण" प्राप्त था.
उच्च न्यायालय ने कहा था कि इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आरोपियों को सजा देने में तीन दशक लग गए लेकिन पीड़ितों को यह आश्वासन देना आवश्यक है कि अदालत के समक्ष पेश होने वाली चुनौतियों के बावजूद ‘‘सत्य की जीत होती है और अंतत: न्याय मिलता है.’
सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुना हाईकोर्ट ने सिखों के जख्म पर मरहम लगाया : मोदी
‘रिपब्लिक सम्मिट’ में मोदी ने राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के हाल ही में सुनाए फैसले को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है जब भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों को लेकर देश की शीर्ष अदालत का रुख किया गया. जहां उन्हें स्पष्ट फैसला मिला कि जो भी काम हुआ (राफेल सौदे में..) वह पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया गया. उन्होंने कहा कि चार साल पहले (जब कांग्रेस सत्ता में थी) किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी एक मानसिकता है जिसमें हम सरकार के खिलाफ अधिक भ्रष्टाचार के आरोपों में विश्वास करते हैं. चाहे वह कदाचार या भ्रष्टाचार के आरोप हों, मानसिकता एक ही बनी रहेगी. चार साल पहले किसी ने यह नहीं सोचा था कि एक दिन अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर भ्रष्टाचार मामले का मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल भारत में होगा. सबके तार जोड़े जा रहे हैं.