VIDEO : पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर स्वदेश लौटने वाले भारतीय नागरिक हामिद ने सुषमा से की मुलाकात

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जेल में छह साल की सजा काटने के बाद मंगलवार शाम भारत लौटे मुंबई निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद अंसारी का अटारी वाघा सीमा पर परिजनों से पुनर्मिलन हुआ. दिल्ली पहुंचने के बाद हामिद अंसारी ने कहा कि मैं अपने घर आकर बहुत ही खुश हूं…अभी मैं बहुत ही इमोशनल हूं… […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 7:38 AM

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान की जेल में छह साल की सजा काटने के बाद मंगलवार शाम भारत लौटे मुंबई निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिद अंसारी का अटारी वाघा सीमा पर परिजनों से पुनर्मिलन हुआ. दिल्ली पहुंचने के बाद हामिद अंसारी ने कहा कि मैं अपने घर आकर बहुत ही खुश हूं…अभी मैं बहुत ही इमोशनल हूं… स्वदेश लौटने वाले भारतीय नागरिक हामिद अंसारी ने बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

VIDEO

इससे पहले, हामिद (33) को भारत भेजने के लिए पेशावर की जेल से छोड़ा गया. उसे अफगानिस्तान के जरिये अवैध रूप से पाकिस्तान में घुसने को लेकर 2012 में गिरफ्तार किया गया था. वह कथित तौर पर ऑनलाइन दोस्त बनी लड़की से मिलने के लिए 2012 में अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान चला गया था. निहाल को फर्जी पाकिस्तानी पहचान पत्र रखने को लेकर एक सैन्य अदालत ने 2015 में तीन साल की सजा सुनायी थी. मुंबई निवासी युवक की सजा की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो गयी थी, लेकिन कानूनी कागजात तैयार नहीं होने के चलते उसकी भारत वापसी नहीं हो सकी थी.

अटारी-वाघा सीमा के जरिये जैसे ही निहाल ने भारत की भूमि पर कदम रखा, परिजनों ने उसे बाहों में भर लिया. बढ़ी हुई दाढ़ी और टोपी पहने हामिद को अपनी मां फौजिया को दिलासा देते, उनके आंसू पोंछते हुए देखा गया जो उसे बाहों में भर लगातार चूम रही थी. हामिद अंसारी और उनके परिजनों ने वापसी पर वतन की माटी को चूमा और अपनी दुआओं को कबूल करने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया किया.

Next Article

Exit mobile version