INX मीडिया मामले में पूछताछ के लिए आज ED के सामने पेश हुए पी चिदंबरम

नयी दिल्ली : आर्इएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) के सामने पेश हुए. इसके लिए निदेशालय की आेर से पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को सम्मन जारी कर पहले ही सूचित कर दिया गया है. अदालत के आदेश पर इस मामले में पूछताछ के लिए पी चिदंबरम पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2018 11:20 AM

नयी दिल्ली : आर्इएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (र्इडी) के सामने पेश हुए. इसके लिए निदेशालय की आेर से पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को सम्मन जारी कर पहले ही सूचित कर दिया गया है. अदालत के आदेश पर इस मामले में पूछताछ के लिए पी चिदंबरम पहले भी र्इडी के सामने पेश हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के घर सीबीआई का छापा, दिल्ली समेत देश में 16 ठिकानों पर हो रही कार्रवाई

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला आईएनएक्स मीडिया कंपनी से जुड़ा हुआ है, जिसमें शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी इस कंपनी की सह-संस्थापक रह चुकी है. इसी केस में सीबीआई ने 28 फरवरी को चिदंबरम के बेटे कार्ति को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गयी थी. कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है. उस वक्त उनके पिता पी चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे.

Next Article

Exit mobile version